CBSE Result 2025:अनन्या वाजपेई ने किया 12वीं कानपुर टॉप, वही मानस सिंह ने बढ़ाया मान
उपसंहार न्यूज I कानपुर में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की अनन्या वाजपेई ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। अनन्या के पिता डा. आशीष बाजपेई डीआरडीओ में कार्यरत हैं, मां कुसुम बाजपेई हाउसवाइफ है। अनन्या डॉक्टर बनना चाहती हैं और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। वही कानपुर के वीरेन्द्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर के मानस सिंह ने अपने क्षेत्र में मान बढ़ाया I मानस के पिता डॉ. नितीश देव सिंह बिजनेश मैन हैं, मां डॉ. प्रीती सिंह बिजनेश के साथ साथ घर भी संभालती हैं I मानस ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं अपने बाबा डॉ. राम आसरे सिंह कुशवाहा (पूर्व मंत्री) सहित सभी परिजनों को दिया I
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments