राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू यादव ने कहा है कि उन्हें बहुत जल्दी अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और वो बहुत जल्दी बिहार लौटेंगे।

लालू यादव ने अपनी पार्टी की स्थापना की रजत जयंती पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया।

दिल्ली में अपनी बेटी के सरकारी आवास से एक लाइव वीडियो संदेश में लालू यादव ने कहा," हम आएँगे बहुत जल्दी पटना, पटना ही नहीं, बिहार के हर ज़िला में आएँगे, हम अपनी उपस्थिति को दर्ज कराएँगे। हम आएँगे, आपलोग अपने धैर्य को रखिए। धैर्य टूटने नहीं पाए।"

उन्होंने अपने बेटों की तारीफ़ की और ख़ासतौर से तेजस्वी यादव के बारे में कहा, "इतनी कम उम्र में बिहार जैसे प्रदेश में नैया पार कराना, इतनी सीटें ग्रहण करना, इसकी हमको उम्मीद नहीं थी, पर पार्टी के हर नेता, हर कार्यकर्ता ने तेजस्वी यादव को स्वीकार किया है।"

लालू यादव ने कहा कि देश में अभी प्रलय जैसी स्थिति है, कोरोना महामारी के अलावा महँगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि रेल और जहाज़ का औने-पौने दाम में निजीकरण किया जा रहा है।

लालू यादव ने कहा कि उनकी सरकार में यदि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें इतनी ऊपर गई होंती तो उनका चलना दूभर कर दिया जाता। उन्होंने कहा, "घी का दाम पेट्रोल-डीज़ल से पीछे छूट गया।"

लालू ने कहा, "आज हम पीछे जा रहे हैं, आर्थिक संकट तो है ही, सामाजिक ताने-बाने को भी खंडित किया जा रहा है। नारा लग रहा है अयोध्या के बाद मथुरा, ये क्या चाहते हैं देश में। सत्ता के लिए देश में लोगों को तबाह करना।"

"लोकसभा लगता ही नहीं कि लोकसभा की तरह है, संसद नियमित नहीं चल पाती, बहस भी नहीं हो पाती...हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, मिट जाएँगे, मगर हमलोग टूटने वाले नहीं हैं।"

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement