बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण फ़ैसले में प्रदेश में 11वीं कक्षा और इससे ऊपर के शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ट्वीट कर बताया है कि प्रदेश के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान तथा 11वीं और12वीं कक्षा के विद्यालय खुलेंगे मगर उनमें आधे ही छात्र आ सकेंगे।

साथ ही बताया गया है कि इन संस्थानों में 18 वर्ष से ज़्यादा उम्र के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए टीकाकण की व्यवस्था होगी।

राज्य सरकार ने साथ ही सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया है।

साथ ही रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें 50% बैठने की क्षमता के साथ चल सकेंगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement