महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शिवसेना को लेकर दिए गए हालिया बयान के बाद सियासी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच वैचारिक मतभेद हैं लेकिन वो कोई दुश्मन नहीं हैं।

उनसे बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछा गया था।

जिसके जवाब में फडणवीस बोले, ''राजनीति में कोई किंतु-परंतु नहीं होते। मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार ही फ़ैसले लिए जाते हैं। बीजेपी और शिवसेना में वैचारिक मतभेद हैं लेकिन वो दुश्मन नहीं हैं।''

''याद रखें कि शिवसेना ने हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ा और नतीजों के बाद कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिए।''

शिवसेना नेता संजय राउत की बीजेपी नेता से मुलाक़ात को लेकर उन्होंने कहा, ''संजय राउत किसी बीजेपी नेता से मिले हैं या नहीं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वो सुबह कुछ और बोलते हैं और शाम को कुछ और।''

महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं।

इसे लेकर देवेंद्र फडणवीस का कहना था, ''मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। राज्य सरकार छोटे से छोटा सत्र चलाने का रिकॉर्ड बनाना चाहती है यानी ऐसा इंतज़ाम किया गया है कि कोई भी सदस्य बोल ही ना पाए। ऐसी व्यवस्था आपातकाल के दौरान भी नहीं देखी गई थी।''

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस साल मानसून सत्र केवल दो दिनों का रखा जाएगा जिस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement