• IIT Kanpur Recruitment 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कानपुर (IITK) ने रेग्यूलर बेसिस पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई शाम 5 बजे तक है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कानपुर (IIT) ने रेग्यूलर बेसिस पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन मागे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://iitk.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

फिलहाल आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई शाम 5 बजे तक है. यह भर्ती अभियान 21 खाली पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.


IIT कानपुर रिक्रूटमेंट वैकेंसी डिटेल्स


ग्रुपपोस्ट- असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Liaison एंड हॉस्पिटैलिटी) –स्टूडेंट् काउंसलर -2, करियर डेवलेपमेंट ऑफिसर-1

ग्रुपपोस्ट- कैटरिंग मैनेजर -1, जूनियर सुपरीटेंडेंट-3, जूनियर टेक सुपरीटेंडेंट (सीसीएफ- केंद्रीय क्रायोजेनिक्स फैसिलिटी) -2, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर -4 जूनियर इंजीनियर-1


ग्रुपपोस्ट-जूनियर टेक्नीशियन -3, जूनियर इंजीनियर-2, ड्राइवर Gr.II  -1


IIT कानपुर रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क

ग्रुप पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है और ग्रुप बी और सी पदों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित है.



आयु सीमा


ग्रुप A पदों के लिए 21 से 45 वर्ष

ग्रुप B पदों के लिए - 21 से 35 वर्ष

ग्रुप C पदों के लिए - 21 से 30 वर्ष



इस पते पर भेजना होगा आवेदन पत्र


IIT कानपुर के रेग्यूलर कर्मचारियों और प्रोजेक्ट कर्मचारियों, सरकारी / अर्ध-सरकारी / PSUs में सेवारत उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट सेल्फ अटेस्टेड कर  उचित चैनलों के माध्यम से इस पते पर भेजना होगा- “ रिक्रूटमेंट सेक्शन, रूम नंबर-224  दूसरी मंजिल (फैकल्टी बिल्डिंग), आईआईटी कानपुर-208016 (यू.पी.). आवेदन वाले लिफाफे के ऊपर "पद के लिए आवेदन ..." लिखा होना चाहिए.

अन्य उम्मीदवारों को इंस्टीट्टयूट को कोई हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है.डिटेल्ड नोटिफिकेशन के लिए IITK की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitk.ac.in/ या https://iitk.ac.in/new/recruitment चेक करें.

 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement