UPES B.Tech : ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम डेट घोषित, 14 जुलाई तक करें आवेदन
- विश्वविद्यालय 17 जुलाई से 19 जुलाई के बीच अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए
UPESEAT आयोजित करेगा. छात्र 14 जुलाई तक B Tech के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) ने यूपीईएस इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट (UPESEAT) परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. विश्वविद्यालय 17 जुलाई से 19 जुलाई के बीच अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट कंडक्ट करेगा. UPESEAT ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. छात्र UPES की ऑफिशियल वेबसाइट upes.ac.in पर जाकर बीटेक कार्यक्रमों के लिए 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
छात्रों को एग्जाम डेट चुनने का मिलेगा ऑप्शन
UPESEAT के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को उनकी सुविधा के अनुसार किसी भी एग्जाम डेट का सिलेक्शन करने का ऑप्शन दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी उन स्टूडेंट्स के लिए उपलब्धता के अनुसार परीक्षा तिथि और शहर आवंटित करेगा जो परीक्षा की तारीख और अपनी पसंद के शहर का चयन करने में विफल रहते हैं.
UPESEAT आवेदन फॉर्म 2021 कैसे भरें
UPES की आधिकारिक वेबसाइट upes.ac.in पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स जैसे ईमेल आईडी, नाम आदि दर्ज करें.
एक बार लॉगिन आईडी जनरेट हो जाने के बाद, फिर से वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फॉर्म में डिटेल्स भरें.
स्पेसिफाइड फॉर्मेट के अनुसार जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
UPESEAT आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी कॉपी डाउनलोड करें.
बता दें कि UPES में बीटेक कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए नॉन-एग्जामिनेशन गेटवे भी मौजूद हैं.
50% मार्क्स के साथ 10वीं-12वीं पास करने वाले छात्र आवेदन करें
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 और कक्षा 12 वीं पास करने वाले छात्र और पीसीएम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट्स UPESEAT में शामिल हुए बिना आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही जेईई मेन कट-ऑफ और सैट में न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले छात्र विश्वविद्यालय में बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments