• टेलीग्राम ने भी व्हाट्सऐप की तरह ग्रुप वीडियो कॉल फीचर रॉलआउट कर दिया है. इसमें एक साथ अभी 30 मेंबर्स वीडियो कॉल कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि बाद में ये संख्या बढ़ाई जा सकती है.

WhatsApp की टक्कर वाले मैसेजिंग ऐप Telegram पर भी अब व्हाट्सऐप जैसा फीचर मिलेगा. ऐप में कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं, जिनमें ग्रुप वीडियो कॉल सबसे खास है. टेलीग्राम के एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स अब ग्रुप वॉइस चैट्स को वीडियो कॉल में तब्दील कर सकते हैं. यही नहीं इसमें व्हाट्सऐप से अलग नॉइस सप्रेशन और टैबलेट सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.


इतने मेंबर्स कर पाएंगे वीडियो कॉल
वहीं टेलीग्राम यूजर्स अब स्क्रीन शेयर फीचर को यूज करके स्क्रीन को शेयर भी कर सकेंगे. अभी ग्रुप कॉलिंग के लिए मेंबर्स की संख्या 30 होगी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाया जा सकता है. टेलीग्राम के मुताबिक नए फीचर के बाद यूजर्स अब किसी भी ग्रुप में वॉयस चैट्स को ग्रुप वीडियो कॉल में बदल सकेंगे. इस फीचर के लिए यूजर्स को डिजिकैम आइकन यूज करना होगा.


ऐसे यूज करें फीचर्स
टेलीग्राम के इस नए फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स उस ग्रुप के प्रोफाइल में कर सकते हैं जिसमें वे बतौर एडमिन हैं. iOS को ग्रुप प्रोफाइल में राइट साइड में एक वॉइस चैट बटन भी दिया गया है. टेलीग्राम ने कुछ दूसरे फीचर्स भी अपने ऐप में ऐड किए हैं. जिनमें एनिमेटेड बैकग्राउंड, कस्टमाइज थर्ड-पार्टी स्टीकर्स को इम्पोर्ट करना, एक अलग बॉट मेन्यू जैसे फीचर्स शामिल हैं.

 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement