• आपके फोन जितने पुराने होते जाते हैं उनकी बैटरी भी उतनी ही जल्दी ड्रेन होने लगती है. और  एक ही दिन में कई बार फोन को चार्ज करना पड़ता है.

बैटरी किसी भी फोन की ताकत होती है. फोन की बैटरी अगर जल्द खत्म होने लगे तो फोन इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है. अक्सर पुराने फोन में बैटरी की समस्या आती है. फोन जितने पुराने होते जाते हैं उनकी बैटरी भी उतनी ही जल्दी ड्रेन होने लगती है. एक ही दिन में कई बार फोन को चार्ज करना पड़ता है.

कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम कोई बहुत जरूरी काम कर रहे होते हैं तो बैटरी खत्म हो जाती है. वैसे कई बार ऐसी समस्या नए फोन में भी आने लगती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके जरिए आप बैटरी को जल्द खत्म होने से बचा सकते हैं.

Battery Saver

·         सबसे पहले अपने फोन पर जाएं.

·         फोन में Battery का विकल्प दिखाई देगा.

·         ध्यान रखें कि Battery विकल्प हर स्मार्टफोन में अलग-अलग नाम से हो सकता है.

·         आप जब इस ऑप्शन पर टैप करेंगे तो आपको Battery Saver का विकल्प दिखाई देगा.

·         Battery Saver के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको इस विकल्प को ऑन करने के लिए कहा जाएगा.

·         बता दें कि यह विकल्प भी विभिन्न फोनों में अलग-अलग नाम से होता है.

·         इसे ऑन करने से बैकग्राउंड की ऐप्स बंद हो जाती हैं और पावर की खपत भी कम होती है.

लोकेशन और GPS ट्रेकिंग

·         लोकेशन और GPS ट्रेकिंग को तभी इस्तेमाल करें जब इसकी जरुरत हो.

·         ऐसा कई बार होता है कि जरुरत होने पर भी ये दोनों ऑप्शन ऑन रहते हैं.

·         इन दोनों ऑप्शन के ऑन रहने से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.

Wallpaper

·         लाइव वॉलपेपर आफके फोन की सुंदरता तो बढ़ाता है लेकिन यह ज्यादा बैटरी भी खाता है.

·         किसी फोटो को वॉलपेपर के तौर पर लगाना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement