अमेरिका ने कहा है कि चीन तेज़ी से परमाणु हथियारों की अपनी क्षमता बढ़ा रहा है जो चिंता का विषय है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने चीन से अपील की कि हथियारों की दौड़ के कारण अस्थिरता पैदा होने का जोखिम बनता है जिसे कम करने के लिए चीन को बातचीत में शामिल होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चीन दशकों पुरानी उस परमाणु रणनीति से भटक रहा है जिसके अनुसार ये कोशिश करनी चाहिए कि गतिरोध कम से कम हो।

हाल में वॉशिंगटन पोस्ट में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी जिसके अनुसार चीन उत्तर-पश्चिमी शहर युमेन के पास एक रेगिस्तान में परमाणु मिसाइलें रखने के लिए सौ से अधिक नए गोदामों का निर्माण कर रहा था।

अख़बार के अनुसार ख़बर कैलिफोर्निया स्थित ग्रुप द जेम्स मार्टिन सेंटर फ़ॉर नॉनप्रोलिफरेशन स्टडीज़ के एक अध्ययन पर आधारित थी।

नेड प्राइस ने कहा, "ये रिपोर्ट और इस तरह के और डेवलपमेन्ट इस तरफ इशारा करते हैं कि चीन का परमाणु हथियारों का ज़खीरा पहले जैसा सोचा गया था शायद उससे अधिक तेज़ी से बढ़ने लगेगा। ये चिंता का विषय है। ये चीन की मंशा पर सवाल खड़े करता है और ये भी बताता है कि हम परमाणु हथियारों के कारण पैदा होने वाले ख़तरे को कम करने के लिए कैसे व्यवहारिक तरीके अपनाए जाएं।"

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement