ब्राज़ील: बोलसोनारो ने कहा, राष्ट्रपति पद नहीं छोडूंगा
ब्राज़ील के राष्ट्रपति ज़ाएर बोलसोनारो ने कहा है कि
अगले चुनाव में जो भी जीतेगा, वे उसे सत्ता सौंप देंगे। लेकिन
अगर कोई वोटिंग फ़्रॉड (चुनावी धाँधली) हुआ तो वे ऐसा नहीं करेंगे।
जानकारों के अनुसार, उनके इस बयान ने उनके आलोचकों की बात को कुछ हद तक
सही साबित किया है, जो पिछले कुछ समय से ये कह रहे हैं कि दक्षिणपंथी
नेता ज़ाएर बोलसोनारो को अगले साल होने वाले चुनाव में हार के बाद भी हटाना
मुश्किल होगा।
हालांकि, ज़ाएर बोलसोनारो की काफ़ी विश्वास है कि चुनाव के नतीजे उन्हीं के पक्ष में
आयेंगे। लेकिन कुछ चुनावी-पोल, उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी, पूर्व वामपंथी
राष्ट्रपति लूका डिसिल्वा को आगे दिखा रहे हैं।
अपने साप्ताहिक संबोधन में बोलसोनारो ने कहा कि “जो भी अगला चुनाव जीते, मैं उसके लिए
राष्ट्रपति का पद छोड़ दूंगा। लेकिन धांधली से जीतने वाले के लिए नहीं।”
साल 2018 में अपनी जीत के
बाद से, बोलसोनारो ने कई
बार ब्राज़ील में चुनावी धांधली के गंभीर आरोप लगाये हैं, जिनके बारे में
ब्राज़ील के कई बड़े जानकार मानते हैं कि वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि अगले चुनाव
में, अपने राजनीतिक
आदर्श डोनाल्ड ट्रंप की ही तरह वो भी इस बात को आधार बनाकर अपने पद से हटने में
आनाकानी कर सकें।
पिछले साल, बोलसोनारो ने ट्रंप की उस दलील का समर्थन किया था कि ‘उन्हें अमेरिका के
राष्ट्रपति चुनाव में धोखे से हराया गया’ जिसके बाद 6 जनवरी को कैपिटल
बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों ने हमला कर दिया था।
बोलसोनारो ने ये भी कहा है कि “मैं लोगों को सचेत कर देना चाहता हूँ कि अगर
चुनाव में यही इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम रहा, तो परेशानियों की संभावना रहेगी
और लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।”
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.





0 Comments
No Comments