वरुण बेवरेज में कर्मियों का मांगो को लेकर प्रदर्शन
उपसंहार न्यूज I वरुण बेवरेज लि० (पेप्सिको) जैनपुर कानपुर देहात के प्रवन्धक द्वारा 15 साल से लेकर 30 साल तक कार्यरत स्थायी कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना के मनमानी तरीके से सभी 48 कर्मचारियों को दिनांक 03/07/25 को बाहर निकाल दिया। इस घटना के बाद कर्मचारिको में भारी आक्रोश है। यूनियन कार्यकारिणी पदाधिकारी बिनय सिंह, मान सिंह सुरेन्द्र सिंह, सुनिल मिश्रा, हेमन्त सिंह, विरेन्द्र यादव का कहना है कि कम्पनी वरुण बेवरेज ने हम सभी के साथ बहुत गलत किया है।इसके पहले प्रबंधन और कर्मचारीयों से DLC (जिला लेबर, कोर्ट) में वार्ता भी चल रही थी मगर कम्पनी ने इन वार्ता को भी कुछ नहीं समझा और मनमानी ढंग से सभी 48 कर्मचारियों को प्लांट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वरुण बेवरेज(पेप्सिको) में एक तरफ जहाँ हर साल नये प्लांट लगा रहा है तथा सरकार से टैक्स फ्री प्रोत्साहन राशि का फायदा ले रहा वहीं दूर दूसरी तरफ प्लांट में छटनी के नाम पर पूराने प्लांट को बंद करता जा रहा है। सभी कर्मचारियों की यह मांग है कि प्लांट में उत्पादन चालू किया जाए या फिर उचित मुवावजा दिया जाए क्योंकि अब स्थाई कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments