उपसंहार न्यूज I अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शहर के वरिष्ठ समाजसेवी विजय सिंह मर्तोलिया ने बताया कि थाना कल्याणपुर में तहरीर देकर उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रार्थना पत्र देकर विजय सिंह मर्तोलिया ने अवगत कराया कि बीती 4 मई को रात्रि 9:45 बजे गाड़ी स. UP78FL5500 काली फारचूनर कार से मुझे मेरे होटल के पास सेल्स टेक्स आफिस के सामने मेरी गाड़ी को सुबोध यादव ने जबरन रूकवा लिया। उसके बाद अचानक से रिहान अली एंव विक्रम पटेल बाहर निकले और मेरे पास आकर गाली- गलौज करने लगे और बोलने लगे की, आज तू बाहर निकल, तेरी हत्या कर दूंगा, जब मै गाड़ी को आगे बढाने लगा तो, मेरी गाड़ी के आगे आकर जोर-जोर से बमपर मे हाथ एंव पैरो से प्रहार किया।मेरी गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ है व मैं इन तीनो से जान बचाकर भाग गया। विजय सिंह मर्तोलियाये ने बताया कि तीनो बहुत दंबग किस्म के व्यक्ति है। इन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है। इस घटना से वे एंव उनका परिवार काफी सदमे मे है और डरे हुए हैं। उक्त मामले में उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की हैं I

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement