उपसंहार न्यूज I अधिवक्ता नीरज निगम ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुयी कार के क्लेम केस में लिबर्टी बीमा कंपनी को नोटिस भेजा हैं जिसमे क्षतिग्रस्त कार के सर्वे में खेल करने और 3 महीने से केस के निस्तारण न करने का आरोप लगाया गया हैं I अधिवक्ता के अनुसार उनकी मुवक्किल सर्वोदय नगर निवासिनी शांति श्रीवास्तव की हुंडई क्रेता कार को 31 दिसंबर 2024 को दूसरी कार ने टक्कर मार कार क्षतिग्रस्त कर दिया था I लिबर्टी बीमा कंपनी में क्लेम करने पर सर्वेयर दीपक सिंह ने उसका सर्वे किया और जानबूझ कार सही रिपोर्ट न लगाते हुए कार को क्रैश दिखाकर स्क्रैप में भेजने की बात कही I कार मालिक ने उसी कार का सर्वे दूसरी कंपनी से कराया तो पूरी कार को बीमा पालिसी के अंतर्गत फ्री में रिपेयर कार देने की बात कही गयी I जब ये बात लिबर्टी बीमा कंपनी के सर्वेयर को बताई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके I 3 महीने से कार मालिक परेशान हैं, अगर जवाब नहीं मिला तो उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया जायेगा I

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement