आज से जी20 समिट का आगाज हो चुका है और इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'भारत की जी20 की अध्यक्षता का विषय 'वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' है। ये टिकाऊ, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए एक वैश्विक रोडमैप को दर्शाता है।

 राष्ट्रपति मुर्मु ने किया अतिथि देशों का स्वागत

          देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता की थीम वसुधैव कुटुंबकम समावेशी विकास के लिए वैश्विक रोड मैप है। जी20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र परिसर भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। मुर्मु ने 18वें जी20 में भाग लेने वाले जी20 देशों के सभी प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत किया।

 उपसंहार न्यूज। आज से जी20 समिट का आगाज हो चुका है और इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'भारत की जी20 की अध्यक्षता का विषय 'वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' है। ये टिकाऊ, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए एक वैश्विक रोडमैप को दर्शाता है। आपको बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र परिसर भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है।

राष्ट्रपति मुर्मु ने जी20 देशों के सभी प्रतिनिधिमंडलों का किया स्वागत :-

इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने X (पू्र्व में ट्विटर) पर लिखा, 'नई दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले जी20 देशों के सभी प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है। भारत की जी20 प्रेसीडेंसी थीम, 'वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' है, जो टिकाऊ, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए एक वैश्विक रोडमैप है। मैं जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों को इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में उनके प्रयासों में सफलता की कामना करती हूं।'

विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा भारत :-

अपनी G20 अध्यक्षता में, भारत समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। बता दें कि G20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं। 

इसमें शामिल होने वाले देश, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement