उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2022 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है, आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दी गई हैI  पहली परीक्षा 8 मई को एएनएम भर्ती के लिए कराई जाएगी, हर माह दो-दो परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम है, UPSSSC इस साल  समूह 'ग' की 14 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगाI द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत दूसरी पीईटी 18 सितंबर को होगी
एएनएन के 9212 पदों पर परीक्षा 8 मई को होगा, मंडी परिषद के 16 पदों पर 22 मई व लेखपाल के 8985 पदों पर 19 जून व बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों पर 3 जुलाई व अनुदेशक के 2504 पदों पर 17 जुलाई व तकनीकी सेवा के 292 पदों पर 7 अगस्त व वन-वन्यजीव रक्षक के 655 पदों पर 21 अगस्त व अर्हता परीक्षा 2022 के लिए 18 सितंबर और पंचायत अधिकारी के 1953 पर जल्द जारी की तारीख का ऐलान हो सकता हैI UPSSSC पांच माह में 24107 पदों को भरने के लिए परीक्षाएं कराएगाI

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement