UPSSSC लेखपाल, PET समेत कई परीक्षाओं की तारीखें घोषित - Exam Calendar 2022
उत्तर
प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2022 में आयोजित
की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है, आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा
कार्यक्रम को मंजूरी दी गई हैI पहली परीक्षा 8 मई
को एएनएम भर्ती के लिए कराई जाएगी, हर माह दो-दो परीक्षाएं कराने का
कार्यक्रम है, UPSSSC इस साल समूह 'ग' की 14 भर्ती परीक्षाएं आयोजित
करेगाI द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत दूसरी पीईटी 18 सितंबर को
होगी
एएनएन के 9212 पदों पर परीक्षा 8 मई को होगा, मंडी परिषद के 16 पदों पर 22
मई व लेखपाल के 8985 पदों पर 19 जून व बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों पर 3
जुलाई व अनुदेशक के 2504 पदों पर 17 जुलाई व तकनीकी सेवा के 292 पदों पर 7
अगस्त व वन-वन्यजीव रक्षक के 655 पदों पर 21 अगस्त व अर्हता परीक्षा 2022 के
लिए 18 सितंबर और पंचायत अधिकारी के 1953 पर जल्द जारी की तारीख का ऐलान हो
सकता हैI UPSSSC पांच माह में 24107 पदों को
भरने के लिए परीक्षाएं कराएगाI
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments