Hijab Controversy:  लालू प्रसाद बोले- गृह युद्ध की ओर जा रहा है देश की मीडिया में भारत की आलोचना, कर्नाटक में हिजाब को लेकर बवाल तेज

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद की चर्चा विदेशी मीडिया खासकर, मुस्लिम देशों की मीडिया में खूब हो रही है. इन देशों की मीडिया का कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और हेट स्पीच के मामले बढ़े हैं.

कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेज जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें हिजाब पहनी एक लड़की, जिसका नाम मुस्कान बताया जा रहा है, को भगवा स्कार्फ पहने एक भीड़ ने घेर लिया और 'जय श्री राम' के नारे लगाए. लड़की अपने कॉलेज जा रही थी, इसी बीच भीड़ ने उसे घेरकर धार्मिक नारे लगाए.

सोशल मीडिया पर ये वीडिया काफी वायरल हो रहा है और इस घटना पर विदेशों, खासकर मुस्लिम देशों से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. पाकिस्तान, तुर्की आदि देशों के अखबारों में इस खबर को प्रमुखता से जगह दी गई है और बीजेपी नरेंद्र मोदी  की सरकार पर निशाना साधा गया है. 


पाकिस्तान के अखबारों में क्या छपा?

पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी दैनिक डॉन ने कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है  कि नरेंद्र मोदी की हिंदुत्ववादी सरकार के तहत मुस्लिमों के खिलाफ उत्पीड़न बढ़ा है और इस घटना ने अल्पसंख्यकों में डर पैदा कर दिया है.

अखबार आगे लिखता है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिणपंथी भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में शासन करती है और कई पार्टी के कई प्रमुख नेताओं ने हिजाब को अपना समर्थन दिया है. आलोचकों का कहना है कि 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से उन कट्टर समूहों को प्रोत्साहन मिला है, जो भारत को एक हिंदू राष्ट्र के रूप में देखते हैं. ये लोग देश के 20 करोड़ अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की कीमत पर भारत की धर्मनिरपेक्ष नींव को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है

  

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement