पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से पूरी होगी बीजेपी की सियासी हसरत? समझें योगी सरकार के लिए क्यों अहम

गुजरात से पहले चुनाव उत्तर प्रदेश में चुनाव हैं जिसे जीतने के लिए बीजेपी एक्सप्रेस वे का दांव चल रही है. प्रधानमंत्री ने आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा, लेकिन बीजेपी की कोशिश इसके जरिए पूर्वांचल जीतने की है. लेकिन उसकी चिंता को पूर्वांचल के इतिहास ने बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपने उनके विशेष विमान या फिर हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम में पहुंचते हुए देखा होगा, लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पीएम मोदी हरक्यूलिस विमान पर सवार होकर पहुंचे. इस तरह उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की मजबूती और वायु सेना के शौर्य का परिचय करवाया और बीजेपी की उम्मीदों वाले एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. पूर्वांचल में बाजी मारने के लिए योगी सरकार ने इसे महज 36 महीने में तैयार करके अपना सबसे बड़ा दांव चला है जिसके बहाने प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement