श्री बाला फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित "एक दिवसीय कबड्डी बालक व बालिका टूर्नामेंट" का सफल कार्यक्र्म
बाल-दिवस के उपलक्ष में श्री बाला फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित "एक दिवसीय कबड्डी बालक व बालिका टूर्नामेंट" का सफल कार्यक्र्म २०० से अधिक खिलाड़ियों की उपस्थिति में "हर सहाय जगदम्बा सहाय इण्टर कॉलेज " में आयोजित किया गया |
जिसमे खिलाड़ियों को २० गोल्ड मेडल, २० सिल्वर मेडल, २० ब्रॉन्ज ब्रॉन्ज एवं १० टॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया |
गर्ल्स
महिला महा विद्यालय पी .जी .कॉलेज : विनर
कानपुर क्लब : उपविजेता
बॉयज
अर्मापुर कबड्डी टीम क्लब : विनर
कानपुर F.G.K :उपविजेता
इस कार्यक्र्म को सफल बनाने हेतु प्रबुद्ध-जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही , महापौर प्रमिला पांडेय , नगर आयुक्त शिव शरणप्पा , उमा मिश्रा , दिव्या मिश्रा , चंद्रलेखा ,विभव प्रताप सिंह , दिनेश , प्रतीक , दीपक, तुष्मुल, अंकिता अन्य की उपस्थिति कार्यक्र्म सफल बनाने में रही |
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.





0 Comments
No Comments