जम्मू: एयर फ़ोर्स स्टेशन पर हुए धमाके आतंकवादी हमला, एक अन्य हमला नाकामः डीजीपी दिलबाग सिंह
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन पर रविवार को हुए दो धमाकों को 'आंतकवादी हमला' बताया है. डीजीपी सिंह के मुताबिक पुलिस, वायु सेना और दूसरी एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।
वायु सेना ने ट्विटर पर जानकारी दी, "रविवार सुबह जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में कम तीव्रता के दो धमाके हुए। एक धमाके के कारण एक इमारत की छत को नुक़सान पहुंचा है वहीं दूसरा धमाका खुली जगह में हुआ। "
समाचार एजेंसी पीटीआई ने
अधिकारियों के हवाले से बताया है कि धमाके में वायु सेना के दो जवान घायल हुए.
दोनों धमाकों के बीच छह मिनट का अंतराल था।
वायु सेना ने दूसरे
ट्वीट में बताया है कि इस घटना में किसी सामान को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है और
नागरिक एजेंसियों के साथ जांच जारी है।
बताया गया है कि ये
धमाका देर रात दो बजे, टेक्निकल एरिया के अंदर हुआ जिसे भारतीय
वायु सेना इस्तेमाल करती है।
बड़ा आतंकी हमला नाकामः डीजीपी दिलबाग सिंह
इधर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि
पुलिस ने 'एक अन्य हमले को नाकाम कर दिया।'
डीजीपी सिंह ने बताया, "जम्मू पुलिस ने 5-6 किलो वजन का एक और आईईडी बरामद किया है। यह आईईडी लश्कर के
एक ऑपरेटिव को मिला था जो उसे शहर के किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाने की फिराक
में था। इस बरामदगी से शहर में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है। पकड़े
गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ चल रही है। आईईडी से ब्लास्ट के इस नाकाम हुए प्रयास
के सिलसिले में और भी संदिग्धों के पकड़े जाने की संभावना है। पुलिस अन्य
एजेंसियों के साथ जम्मू हवाई अड्डे में हुए विस्फोटों पर भी काम कर रही है।"
"जम्मू हवाई अड्डे पर हुए दो धमाकों
में इस्तेमाल विस्फोटकों को ड्रोन से गिराए जाने का संदेह है।"
उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज
कर ली गई है,
"इस मामले में जम्मू-कश्मीर
पुलिस ने यूएपीए की धारा 16,18,23 आईपीसी
की धारा 307 और 120 बी और तीन विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी
दर्ज की है।"
हालांकि जम्मू हवाई अड्डे पर
हुए विस्फोटों के सिलसिले में जांच अभी जारी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.





0 Comments
No Comments