कर्नाटक (Karnataka) कांग्रेस (Congress) के अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार की आलोचना करते हुए पार्टी नेताओं का वीडियो बुधवार को सामने आया है सोशल मीडिया (social media) पर धूम मचा रहे इस वायरल वीडियो (viral video) ने कांग्रेस पार्टी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है अब कांग्रेस इसका जवाब तलाश कर रही है

कर्नाटक (Karnataka) कांग्रेस (Congress) के अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार की आलोचना करते हुए पार्टी नेताओं का वीडियो बुधवार को सामने आया है। सोशल मीडिया (social media) पर धूम मचा रहे इस वायरल वीडियो (viral video) ने कांग्रेस पार्टी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है। अब कांग्रेस इसका जवाब तलाश कर रही है। इस क्लिप में पूर्व लोकसभा सांसद वीएस उग्रप्‍पा और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्‍वयक सलीम अहमद के बीच हुए बातचीत रिकॉर्ड है। इसमें दोनों शिवकुमार से जुड़े एक घोटाले के बारे में बातचीत करते हुए सुने जा सकते हैं।

दोनों नेताओं का आरोप है कि शिवकुमार और उनके सहयोगी रिश्‍वत लेते हैं। क्लिप में सलीम अहमद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह पहले छह से आठ प्रतिशत था, फिर यह 10 से 12 प्रतिशत हो गया। यह सब डीके एडजस्‍टमेंट है। मुलगुंड (शिवकुमार के करीबी) ने 50-100 करोड़ रुपये कमाये हैं। अगर मुलगुंड के पास इतना है, तो कोई केवल कल्‍पना कर सकता है कि डीके के पास कितना है।

वायरल वीडियो में दोनों नेताओं को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि शिवकुमार का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है और वह बहुत पीते हैं। उग्रप्‍पा कहते हैं, ‘हम सभी ने डीके को अध्‍यक्ष बनाने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन उन्‍होंने हमें और पार्टी को चोट पहुंचाई।’ उनका दावा है कि शिवकुमार बोलते समय हकला जाते हैं और ऐसा शराब के नशे में हो जाता है। वीडियो के मुताबिक वो कहते हैं ‘ बात करते हुए वह ठिठक जाता है, मुझे नहीं पता कि यह लो बीपी है या वह शराबी है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement