रविवार रात को ही लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर खीरी जाते समय सीतापुर में रोका गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी बीते 28 घंटे से सीतापुर में सेकेंड बटालियन पीएसी के गेस्ट हाउस में हिरासत में हैं।

लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के उपद्रव के बाद भड़की हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के बाद सियासत ने तेजी पकड़ ली। इसी क्रम में रविवार रात को ही लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर खीरी जाते समय सीतापुर में रोका गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बीते 28 घंटे से सीतापुर में सेकेंड बटालियन पीएसी के गेस्ट हाउस में हिरासत में हैं। अब वह नरेन्द्र मोदी सरकार से जानना चाहती हैं कि बिना कोई मामला दर्ज किए उनको हिरासत में कैसे रखा गया है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी हिरासत को लेकर मंगलवार को एक ट्वीट किया है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार पर सवाल उठाया है कि बिना किसी एफआइआर के उनको 28 घंटे से हिरासत में कैसे रखा गया है। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार ने बगैर किसी आर्डर के और एफआइआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुझे कोई ऑर्डर नहीं दिखाया गया, कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। जब तक यहाँ रखा जायेगा मैं यहीं रहूंगी। मुझे इस कमरे में 6 महीने रखें, 15 दिन रखें, मुझे 6 साल रखें, मैं ख़ुशी से रहूंगी। आवाज उठाने का अधिकार हमें संविधान ने दिया है। हमारे संवैधानिक अधिकार को भाजपा छीन रही है। मेरा मकसद है कि लखीमपुर में किसानों से मिलूं उनके साथ सहानभूति दिखाऊँ।

सीतापुर के द्वितीय वाहिनी पीएससी के गेस्ट हाउस में मौजूद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और एफआइआर के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है। उन्होंने लिखा है कि अन्नदाता को कुचल देने वाला व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कुछ गाडिय़ों का काफिला किसानों को कुचलते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान पीएसी बटालियन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पीएसी बटालियन के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। चारों तरफ भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला है। सीतापुर में हिरासत के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने अपने बयान में कहा कि अखिलेश यादव या मायावती कभी आपको सड़क पर हमारी तरह संघर्ष करते दिखे। मैं अब भी हिरासत में हूं, लेकिन बाकी लोगों को तो दो चार घंटों बाद बाकी लोगों को छोड़ दिया गया। योगी आदित्यनाथ सरकार के इस बड़े अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement