'न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम', जिसका पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के
उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत आवास एवं शहरी कार्य
मंत्रालय भारत सरकार और नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में यह
कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ के
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘न्यू अरबन इंडिया’ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
करेंगे। इस कार्यक्रम में शहरी सुविधाओं को और कैसे बेहतर बनाया जाए पर इस पर
चर्चा की जाएगी। इसमें आने वाले सुझावों के आधार पर शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाने
की दिशा में काम किया जाएगा। आइए जानते हैं आखिर ‘न्यू अरबन इंडिया’ कार्यक्रम
क्या है? इसका उद्देश्य
क्या है?...
जानिए क्या है ‘न्यू अरबन इंडिया’
कार्यक्रम
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के
उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत आवास एवं शहरी कार्य
मंत्रालय भारत सरकार और नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में यह
कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होकर सात
अक्तूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम का
मुख्य उद्देश्य शहर में डिजिटल और सूचना प्रौद्योगिकी, व्यवसाय, उद्योग, रोजगार, बुनियादी ढांचा, परियोजनाओं को संगठित
करने के लिए नीति बनाना है। प्रधानमंत्री इस दौरान स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण
और 1256.22 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास
करेंगे। इसी तरह अमृत में 502.24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का
लोकार्पण और 1441.70 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास
करेंगे।
सरकार की कई योजनाओं का होगा लाइव प्रजेंटेशन
इस कार्यक्रम में लाइव प्रजेंटेशन के जरिए
प्रधानमंत्री आवास योजना,
स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन और स्मार्ट
सिटी, अर्बन
ट्रांसपोर्ट, राष्ट्रीय
आजीविका मिशन, मेट्रो की
उपलब्धियां भी दिखेंगी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में
आईसीसीआईआईटीएमएस परियोजना का शहरों से लाइव प्रस्तुतिकरण होगा। पहली पवेलियन
केंद्र सरकार की होगी। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 75 हाउसिंग तकनीकों की
प्रदर्शनी लगाई जाएगी। टच पैनल स्क्रीन पर स्मार्ट सिटी की आईसीसीसी परियोजनाओं का
लाइव प्रसारण किया जाएगा। वर्चुअल साइकल टूअर्स, फिजिकल मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
जानिए पीएम मोदी के कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी शहरी मिशन की
उपलब्धियों पर फिल्म देखेंगे। इसके अलावा पीएमएवाई के 75000 पात्रों को वर्चुअली
चाभी सौंपेंगे और लोगों से बात करेंगे। शहरी विकास के 75 बेहतरीन कामों पर काफी
टेबल बुक जारी करेंगे। इस दौरान शहरी विकास के 75 कामों का शिलान्यास व लोकर्पण किया जाएगा।
पीएम 150 इलेक्ट्रिक सिटी
बसों को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.





0 Comments
No Comments