युवती पर घातक केमिकल अटैक : आखिर कब तक हवा में तीर चलायेगी पुलिस 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, आखिर कब रास खोलेगी पुलिस
- खिलौने बेच रही युवती पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, पास में बैठी एक महिला भी झुलसी, कैमरे में कैद हुए आरोपी
- एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीमें भी लगाई गई हैं। आरोपियों की तस्वीरें पास लगे क्लोज सर्किट (सीसी) कैमरे में कैद हुई हैं। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। केमिकल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
- जालौन जिले के कोंच में दुकान में खिलौने बेच रही युवती पर नकाबपोश युवक ने ज्वलनशील पदार्थ (केमिकल) फेंक दिया। इससे युवती व उसके बगल की दुकान में बैठी महिला झुलस गई। केमिकल फेंकने की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया।
- · आरोपी युवक बाइक सवार साथी के साथ मौके से भाग निकला। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस, कुछ देर बाद एसपी रविकुमार भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। कस्बे के मोहल्ला लाजपत नगर में सब्जी मंडी के मुहाने पर चंद्रप्रकाश सैनी की खिलौनों की दुकान है।
यूपी, कोंच जालौन कस्बे के बहुचर्चित युवती पर घातक केमिकल अटैक मामले में छह दिन बाद भी पुलिस उसी जगह खड़ी दिखाई दे रही है जहां पहले दिन खड़ी थी। पुलिस की अब तक की गतिविधियों को देखकर लग रहा है वह इस उम्मीद पर हवा में तीर चला रही है कि शायद कोई सही निशाने पर लग जाए। और तो और, पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं कर पाई है कि युवती पर जिस घातक केमिकल से हमला किया गया था वय एसिड था या कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ था कस्बे में 21 सितंबर को दिनदहाड़े भरे बाजार दो नकाबपोश बाइक सवार दुकान पर खिलौने बेचने वाली युवती आकांक्षा के ऊपर घातक केमिकल से हमला करने के बाद वहां से सुरक्षित भाग निकलते हैं और अब पुलिस लकीर पीट रही है।
घटना के छह दिन गुजर जाने के बाद पुलिस अभी भी वहीं खड़ी नजर आ रही है जहां पहले दिन खड़ी थी। सीसीटीवी कैमरों में से निकाले गए फुटेज के आधार पर जिले भर से अब तक कमोवेश आधा सैकड़ा सफेद रंग की अपाचे बाइकों को पुलिस कोतवाली बुला चुकी है और जरूरी पूछताछ तथा उनके कागजात आदि देखने के बाद हालांकि ज्यादातर बाइकों को जाने दिया गया है जबकि बिना नंबर प्लेट वाली आधा दर्जन से अधिक बाइकों को अभी भी कोतवाली में खड़ा रखा गया है। इसके अलावा युवती का मोबाइल खंगालने के बाद पुलिस दर्जनों लोगों को उठा कर उनसे पूछताछ कर चुकी है लेकिन नतीजा सिफर से आगे नहीं बढ़ सका है।
इधर सबसे महत्वपूर्ण विंदु अभी भी
अनुत्तरित है। जो घातक केमिकल युवती के ऊपर फेंका गया था वह केमिकल एसिड था या कोई
और ज्वलनशील पदार्थ, पुलिस इसका भी पता नहीं लगा पाई है।
हालांकि इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस की गतिविधियां शांत सी पड़ी दिखाई दे रही
हैं और पुलिस मीडिया को कुछ बताने से परहेज कर रही है, लेकिन सीओ जालौन विजय आनंद अभी भी यहां कैंप कर रहे हैं और पुलिस की उन विंगों
जिन्हें इस केस पर लगाया गया है के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है।
अंदरखाते मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की कई टीमों को बाहर भेजा गया है जिससे
लोगों को आस जगी है कि जल्द ही पुलिस के हाथ आरोपियों की गिरेबां तक पहुंच सकते
हैं।
मंगलवार की दोपहर दुकान पर उनकी बेटी आकांक्षा (22) बैठी थी। तभी सफेद रंग की अपाचे बाइक से दो युवक उसकी दुकान पर आए और खिलौना दिखाने के लिए कहा। आकांक्षा दोनों युवकों को खिलौने दिखा ही रही थी कि चेहरे पर गमछा लपेटे एक युवक ने झोले से एक डिब्बा निकालकर उसमें भरा केमिकल आकांक्षा के चेहरे की ओर फेंक दिया।
केमिकल की कुछ छींटें पास ही ठेले पर सब्जी बेच
रही महिला गुड्डी पर भी पड़ीं। दोनों की चीख-पुकार से बाजार में हड़कंप मच गया।
इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता नकाबपोश युवक हेलमेट लगाकर बाइक पर बैठे साथी के
साथ भाग निकला।
आकांक्षा को पहले एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए। जहां से उसे सीएचसी ले जाया गया। उसके चेहरे और हाथ झुलस गए थे। हालत गंभीर देख उसे झांसी रेफर कर दिया गया। गुड्डी मामूली रूप से झुलसी है। कोतवाल बलिराज शाही का कहना है कि मामला एकतरफा प्रेम या फिर रंजिश का लगता है।
अभी तहरीर नहीं मिली है। आसपास के दुकानदारों
ने पुलिस को बताया कि हमलावर जब घटना को अंजाम दे रहा था। तब उसका दूसरा साथी बाइक
स्टार्ट करके भागने के लिए तैयार खड़ा था। एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक के अलावा
एसओजी और सर्विलांस टीमें भी लगाई गई हैं।
आरोपियों की तस्वीरें पास लगे क्लोज सर्किट (सीसी) कैमरे में कैद हुई हैं। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। केमिकल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सीएचसी कोंच के डॉक्टर दिनेश वरदिया ने बताया कि युवती करीब 30 से 50 फीसदी झुलसी है। ज्वलनशील पदार्थ की प्रकृति की जांच के बाद जानकारी मिल सकेगी कि तेजाब है या कोई केमिकल।
उत्तर प्रदेश में जालौन के कोंच इलाके से एक बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है। जहाँ खिलौने बेच रही एक युवती पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने केमिकल फेंक दिया और फरार हो गए। अचानक हुए इस हमले में युवती और उसकी बगल में बैठी महिला झुलस गई। केमिकल अटैक से बाज़ार में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला लाजपत नगर में सब्जी मंडी के मुहाने पर चंद्रप्रकाश सैनी की खिलौनों की दुकान है। मंगलवार दोपहर चंद्रप्रकाश सैनी की 22 वर्षीय बेटी आकांक्षा दुकान पर बैठी थी। तभी सफ़ेद रंग की अपाचे बाइक से 2 युवक आए और उन्होंने आकांक्षा से खिलौने दिखाने के लिए कहा। आकांक्षा दोनों युवकों को खिलौने दिखा ही रही थी तभी गमछा लपेटे एक युवक ने झोले से डिब्बा निकाला और डिब्बे में भरा केमिकल आकांक्षा के चेहरे पर फेंक दिया। इस अचानक हुए हमले से केमिकल की कुछ छींटें पास ही ठेले पर सब्जी बेच रही महिला गुड्डी पर भी पड़ीं।
इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता हमलावर बाइक सवार युवक वहां से भाग गए। वहीं आकांक्षा को पहले एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए। जहां से उसे सीएचसी ले जाया गया। उसके चेहरे और हाथ झुलस गए थे। हालत गंभीर देख उसे झांसी रेफर कर दिया गया। गुड्डी मामूली रूप से झुलसी है। कोतवाल बलिराज शाही का कहना है कि मामला एकतरफा प्रेम या फिर रंजिश का लगता है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित एसपी रविकुमार मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक के अलाव एसओजी और सर्विलांस टीमें भी लगाई गई हैं।
कोतवाल बलिराज शाही का कहना है कि मामला एकतरफा प्रेम या फिर रंजिश का लगता है। आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि हमलावर जब घटना को अंजाम दे रहा था। तब उसका दूसरा साथी बाइक स्टार्ट करके भागने के लिए तैयार खड़ा था। कस्बे के मोहल्ला लाजपत नगर में सब्जी मंडी के मुहाने पर चंद्रप्रकाश सैनी की खिलौनों की दुकान है। आरोपियों की तस्वीरें पास लगे क्लोज सर्किट कैमरा कैमरे में कैद हुई हैं। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। केमिकल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सीएचसी कोंच के डॉक्टर दिनेश वरदिया ने बताया कि युवती करीब 30 से 50 फीसदी झुलसी है। ज्वलनशील पदार्थ की प्रकृति की जांच के बाद जानकारी मिल सकेगी कि तेजाब है या कोई केमिकल।





0 Comments
No Comments