Gulmohar Apartment Murder: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने पीड़ित परिवार से की बात, बहन ने रखी CBI जांच की मांग
- Gulmohar Apartment Murder: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने पीड़ित परिवार से की बात, बहन ने रखी CBI जांच की मांग
- गुलमोहर अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से 19वर्षीय युवती को दुष्कर्म के बाद बालकनी से नीचे फेंक दिया गया
कल्याणपुर थानाक्षेत्र के गुलमोहर अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से 19वर्षीय युवती को दुष्कर्म के बाद बालकनी से नीचे फेंक दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार रात स्वजन युवती का शव गांव ले आए थे और गुरूवार की सुबह आरोपित को फांसी देने, 50लाख मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांगकर स्वजन व ग्रामीणों ने अरौल मकनपुर क्रासिंग के पास शव जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया था। इस दौरान सपा, भीम आर्मी, आप व कांग्रेस के नेता भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने भीड़ बढ़ती देख लाठियां पटककर लोगों को खदेड़ा ।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की परिवार से बात: दिवंगत युवती के परिवार-जानो से मिलने के लिए शुक्रवार को दिन भर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का गांव आना-जाना लगा रहा। शुक्रवार शाम को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरूण पाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रूपेश कटियार, पंकज कुशवाहा कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुशवाहा ने मोबाइल फोन पर बहन की उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य से बात कराई। बातचीत के दौरान दिवंगत की बहन ने आरोपित को फांसी दिलाने, परिवार जानो की सुरक्षा, परिवार के लोगों पर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मुकदमा वापस लेने, सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता दिलाने, व मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की। इस पर डिप्टी सीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और सभी मांगें लिखकर प्रदेश उपाध्यक्ष को देने की बात कही। इस दौरान कानपुर आलू मंडी समिति के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ऊषारानी कोरी व पूर्व मंत्री अरूणा कोरी ने स्वजन से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments