Gulmohar Apartment Murder: निर्भया को इंसाफ दिला चुकीं एडवोकेट सीमा कुशवाहा लड़ेंगी कानपुर की बेटी का मुकदमा
- Gulmohar Apartment Murder: निर्भया को इंसाफ दिला चुकीं एडवोकेट सीमा कुशवाहा लड़ेंगी कानपुर की बेटी का मुकदमा
- निर्भया की वकील सीमा समृद्धि भी पहुँची पीड़िता के गांव
- पीड़ित परिवार से मिलकर उनको इंसाफ के लिए सीबीआई से जांच व सुरक्षा के लिए योगी सरकार से सोशल मीडिया द्वारा गुहार लगाई
इंसानियत को शर्मसार और मानवजाति को कलंकित कर देने वाला कानपुर कांड में निर्भया को इंसाफ दिला चुकीं एडवोकेट सीमा कुशवाहा ने अब कानपुर की बेटी का मुकदमा लड़ने का फैसला लिया है और पीड़ित परिवार से मिलकर उनको इंसाफ के लिए सीबीआई से जांच व सुरक्षा के लिए योगी सरकार से सोशल मीडिया द्वारा गुहार लगाई है
कौन हैं सीमा कुशवाहा: गलोब्ल गोल अवार्ड से नवाजी गई सीमा समृद्धि कुशवाहा ने संयुक्त राष्ट्र संघ की सहयोगी संस्था रिपब्लिक आफ वीमेन संस्था में दुनिया की टॉप 10 महिलाओं मे शामिल होकर देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उत्तर प्रदेश के इटावा की सीमा कुशवाहा ने देश के बहुचर्चित निर्भयाकांड के दरिंदो को फांसी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपना मुकाम हासिल किया।
संस्था ने मानवीय कार्य करने वाली दुनिया की टॉप -1000 महिलाओं की सूची जारी की। इनमें टॉप-10 में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम उग्गरपुरा की बेटी सीमा समृद्धि कुशवाहा ने आठवां स्थान प्राप्त कर समूचे राष्ट्र को गौरव बढ़ाने का कारनामा कर चुकी है
यह है खबर : कल्याणपुर थानाक्षेत्र के गुलमोहर अपार्टमेंट में डेयरी कारोबारी प्रतीक का तीन दिन पहले 19 वर्षीय सेक्रेटरी को लेकर घर आया था।
शराब पीने के बाद उसका रेप किया, उसके बाद लड़की को फेंका गया । फॉरेंसिक टीम ने फ्लैट से सैकड़ों बीयर की खाली कैन, दारू की बोतलें और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।
डेयरी मालिक ने फ्लैट को बना रखा था अय्याशी का अड्डा
10वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1006 में प्रतीक ने ऑफिस के कामकाज के साथ ही अय्याशी का अड्डा भी बना रखा था। हर रोज लड़कियां बदल-बदल कर फ्लैट पर लाता था। इसके साथ ही लड़कों के साथ दारू पार्टी और उसकी अय्याशी से पूरी सोसायटी आजिज हो चुकी थी। मेडिकल में प्रतीक के अल्कोहल की पुष्टि हुई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments