• पांच साल बाद ग्रीनपार्क में टेस्ट मैच को हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।
  •  ग्रीनपार्क में विजिटर गैलरी का भी निर्माण किया जाएगा। इसकी मदद से क्रिकेट का इतिहास दिखाने का प्रयास होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से ग्रीनपार्क में शुरू होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने पांच सितारा होटल लैंडमार्क में दोनों टीमों के लिए 70 कमरे बुक कराए हैं। यहां पर सपोर्टिंग स्टाफ व बीसीसीआई के अधिकारी भी रुकेंगे।

वहीं प्रसारण कंपनी के लिए होटल विजय विला को फाइनल किया गया है। इसके अलावा यूपीसीए ने अपने अधिकारियों व अन्य स्टाफ के लिए शहर के प्रमुख होटलों से कमरों व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी है।

ग्रीनपार्क पहुंचे मंडलायुक्त व नगर आयुक्त, तैयारियां जल्द पूरी करने के निर्देश

पांच साल बाद ग्रीनपार्क में टेस्ट मैच को हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, नगर आयुक्त शिवशरणअप्पा जीएन ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने न्यू प्लेयर पवेलियन, मीडिया गैलरी, स्टूडेंट गैलरी, वीआईपी गैलरी और मुख्य स्टेडियम का जायजा लिया।

साथ ही खेल विभाग व यूपीसीए के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक को स्टेडियम की सभी तैयारियां जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। मीडिया गैलरी में लिफ्ट का काम जल्द पूरा कराने के लिए नगर आयुक्त और खेल विभाग को निर्देशित किया।

साथ ही यह भी कहा कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। लिफ्ट स्टील के ढांचे पर तैयार की जाएगी। ग्रीनपार्क में विजिटर गैलरी का भी निर्माण किया जाएगा। इसकी मदद से क्रिकेट का इतिहास दिखाने का प्रयास होगा। नगर आयुक्त ने कहा कि मैच से पहले खेल विभाग और यूपीसीए पदाधिकारियों के साथ तैयारियों के लिए बैठक कर योजना बनाई जाएगी।

उपनिदेशक खेल ने बताया कि स्टेडियम में मामूली टूटफूट है। उसे जल्द सही करा लिया जाएगा। लीकेज की समस्या का समाधान भी किया जाएगा। इस दौरान यूपीसीए की एपेक्स कमेटी के सदस्य मोहम्मद तालिब खान, पिच क्यूरेटर शिवकुमार, नोडल अफसर मनोज मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement