सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे, इन जिलों में करेंगे समीक्षा बैठक
मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद दोपहर में कुशीनगर
जाएंगे, शाम तक गोरखपुर
लौटेंगे मुख्यमंत्री, सोमवार सुबह फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे।
दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रविवार को गोरखपुर आएंगे। गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद थोड़ी देर ठहरकर
मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से कुशीनगर रवाना हो जाएंगे। वहां दो कार्यक्रमों में
शामिल होने के बाद शाम को गोरखपुर वापस आ जाएंगे।
रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार सुबह
जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वह देवरिया जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री के महराजगंज भी जाने की उम्मीद है। हालांकि शनिवार देर शाम तक
मुख्यमंत्री के देवरिया व महराजगंज जाने का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला मगर
प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री रविवार दोपहर करीब 12 बजे संतकबीरनगर से महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। कुशीनगर के कप्तानगंज एवं सेवरही में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही मुख्यमंत्री वहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शाम छह बजे तक वह गोरखपुर पहुंच जाएंगे। यहां पर मुख्यमंत्री बाढ़ बचाव एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments