• Janmashtami 2021: बॉलीवुड के इन 5 सुपरहिट गानों से जन्माष्टमी का जश्न होगा दोगुना, यहां देखें लिस्ट में 

आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल ये त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल भाद्र पद कृष्ण पक्ष में अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन हर कोई श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो जाता है. मथुरा हो या बरसाना हर जगह अलग अलग तरह से जश्न मनाया जाता है.

कोई भी जश्म नाच-गाने के बिना पूरा कहां होता है. बॉलीवुड में श्रीकृष्ण पर कई गाने बनाए गए हैं. जिन्हें आप आज के खास मौके पर सुन सकते हैं और साथ ही ठुमके लगा सकते हैं. ये बॉलीवुड गाने आपके सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देंगे. आज जन्माष्टमी के मौके पर हम आपको कृष्ण कन्हैया पर बने कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बताते हैं.
  

          your image


गोविंदा आला रे (ब्लफ मास्टर)

  • शम्मी कपूर की फिल्म ब्लफ मास्टर के इस गाने के बिना हर सेलिब्रेशन अधूरा होता है. आज भी ये गाना सुपरहिट है और इसपर डांस करने से कोई पीछे नहीं हटता है.

गो गो गो गोविंदा (ओह माई गॉड)

  • अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओह माई गॉड में ये गाना है. जिसपर सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा ने जमकर डांस किया है. हर साल जन्माष्टमी के मौके पर ये गाना जरुर बजता है.

राधा कैसे ना जले

  • आमिर खान की फिल्म लगान का ये गाना आज भी बहुत फेमस है. इस गाने पर आमिर और ग्रेसी सिंह ने बहुत अच्छा डांस किया है.

राधे राधे (ड्रीम गर्ल)

  • राधा जी के बिना श्रीकृष्ण अधूरे हैं. ऐसे बहुत ही कम गाने होंगे जिसमें दोनों का नाम साथ में ना आया हो. ऐसा ही आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का गाना राधे-राधे है. इस गाने को नुसरत भरूचा और आयुष्मान खुराना पर फिल्माया गया है. गाने में आयुष्मान राधा और कृष्ण दोनों ही किरदार में नजर आए हैं.

मोहे रंग दो लाल (बाजीराव मस्तानी)

  • फिल्म बाजीराव मस्तानी में श्रीकृष्ण की पूजा करते समय ये गाना गाती है. मोहे रंग दो लाल, नंद के लाल गाना श्रेया घोषाल ने गाया है.

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement