Shri Krishna Janmastami 2021 : J. K. Temple में जन्माष्टमी की विशेष तैयारियां शुरू
- पूरे देश में भगवान राधाकृष्ण के अनगिनत मंदिर हैं, जहां हमेशा श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. इनमें से कुछ मंदिर एकदम खास हैं. आइए जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर जानते हैं राधाकृष्ण के खास जे. के. मंदिर के बारे में ..
विश्व प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिरों में शुमार शहर का जे.के. मंदिर विशेष आस्था का केंद्र होने के साथ शहर के पर्यटन का भी विशेष हिस्सा है। प्रतिदिन मंदिर में हजारों की भीड़ रहती है। दर्शन-पूजन के साथ लोगों को इसकी भव्यता लुभाती है। घूमने के साथ यहां नव जोड़ों के परिवार रिश्ते तय करने के लिए भी आते हैं। इस भव्य मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें हैं, जो बहुत कम ही लोग जानते हैं।
कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण 1960 में शुरू हुआ था और निर्माण कार्य आज भी जारी है। हालांकि मूर्ति स्थापना के बाद दर्शन के लिए मंदिर तभी खोल दिया गया था। गोलोकवासी सेठ कमलापति सिंहानिया की पत्नी रामप्यारी देवी ने मंदिर बनवाना शुरू किया था। सफेद संगमरमर से बने मंदिर में लगे झूमर और पत्थर पर तराशी गई कलाकृतियां इसके वैभवशाली इतिहास को दर्शाती हैं।
राधाकृष्ण जी महाराज के साथ नर्मदेश्वर महाराज, भगवान अद्र्धनारीश्वर, लक्ष्मी नारायण व हनुमान जी की प्रतिभाएं स्थापित हैं। शहर में इस धरोहर को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों भक्त आते हैं और अपने एवं अपने परिवार-जनो की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
जन्माष्टमी पर दिखाई देती मंदिर की भव्यता
शशांक कनौजिए सीनियर फोटोग्राफर (उपसंहार न्यूज )
रात के वक्त भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं होती है. मंदिर की सजावट एकदम खास तरीके से की गई है. रात के वक्त ये मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से चमकता रहता है
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments