प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कश्मीरी नेताओं की हुई बैठक मे पीएम ने कहा कि जल्द ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुरुवार को नई दिल्ली में जम्मू, कश्मीर के 14 नेताओं के साथ हुई सर्वदलीय बैठक ख़त्म हो गई है. यह बैठक लगभग साढ़े तीन घंटे चली.
देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ ही जम्मू-कश्मीर के गुपकार गठबंधन के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फ़ारूक़ अब्दुल्लाह, उमर अब्दुल्लाह, महबूबा मुफ़्ती और ग़ुलाम नबी आज़ाद भी इस बैठक में शामिल हुए.देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ ही जम्मू-कश्मीर के गुपकार गठबंधन के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फ़ारूक़ अब्दुल्लाह, उमर अब्दुल्लाह, महबूबा मुफ़्ती और ग़ुलाम नबी आज़ाद भी इस बैठक में शामिल हुए.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह स्वागत भाषण दिया. उसके बाद उन्हें बीते दो सालों में जम्मू-कश्मीर में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया गया. इसके बाद एक एक कर जम्मू-कश्मीर के नेता अपनी बातें रखी और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रखी.
बैठक के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मुज़फ़्फ़र बेग ने कहा, "बैठक में सरकार ने आर्थिक विकास की बात की. सबसे अधिक परिसीमन की बात की गई. अनुच्छेद 370 पर मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर कोई चर्चा नहीं की गई."
बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा, "बैठक में जम्मू कश्मीर के उज्जवल भविष्य पर चर्चा हुई. सभी नेताओं ने वहां चुनाव की बात की. प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि वहां परिसीमन की प्रक्रिया के बाद चुनाव होंगे."
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.





0 Comments
No Comments