जाइडस यूनिवर्स की दुनिया की पहली डीएनए आधारित 'जाइकोव-डी' वैक्सीन को मंजूरी मिलना भारत के वैज्ञानिकों के अभिनव उत्साह का प्रमाणः प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जाइडस यूनिवर्स की दुनिया की पहली डीएनए आधारित 'जाइकोव-डी' वैक्सीन
को मंजूरी मिलना भारत के वैज्ञानिकों के अभिनव उत्साह का प्रमाण है।
सीडीएससीओ इंडिया इनफो के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया
देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
'भारत पूरे जोश के साथ कोविड-19 से लड़ रहा है। जाइडस यूनिवर्स (@ZydusUniverse) की दुनिया की पहली डीएनए आधारित 'जाइकोव-डी' (ZyCov-D) वैक्सीन को मंजूरी मिलना भारत के वैज्ञानिकों के अभिनव उत्साह का प्रमाण है। यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।'
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments