चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार की ज़िम्मेदारी छोड़ने का एलान किया है।

उन्होंने इस ज़िम्मेदारी को संभालने में अपनी असमर्थता जताई है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रशांत किशोर ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी तौर पर दूरी बनाने के फ़ैसले को देखते हुए वो प्रधान सलाहकार की ज़िम्मेदारी निभाने में समर्थ नहीं हैं। वो पंजाब के मुख्यमंत्री से उन्हें इस ज़िम्मेदारी से मुक़्त करने का अनुरोध करते हैं।

2017 के विधानसभा चुनाव में भी प्रशांत किशोर ने पंजाब में कांग्रेस का चुनाव अभियान संभाला था और 2022 में आने वाले चुनावों में भी उनकी सेवाएं लेने के लिए उन्हें ये ज़िम्मेदारी दी गई थी।

प्रशांत किशोर हाल के हफ़्तों में विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मिलते रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाक़ातें की हैं।

प्रशांत किशोर ने 2014 में एक प्रोफ़ेशनल सलाहकार के तौर पर बीजेपी के चुनाव मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाली थी। उसके बाद वे बिहार में नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल में ममत बनर्जी समेत कई क्षेत्रीय नेताओं के साथ रहे।

इन दिनों राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और दूसरे विपक्षी नेताओं के साथ मुलाक़ातों को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं।

चर्चा ये भी है कि वे भविष्य में, कांग्रेस किसी में किसी अहम भूमिका में नज़र आ सकते हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement