फ्रांस के राष्ट्रपति ने बदला अपना नंबर, पेगासस मामले में फ़ोन हैक होने की आशंका
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
ने पेगासस जासूसी मामले के बाद अपना फ़ोन नंबर बदल दिया है।
पेगासस
मामले में सामने आई फोन नंबरों की सूची में इमैनुएल मैक्रों का नाम भी शामिल था
यानी उनका फोन नंबर भी जासूसी के लिए निशाने पर था।
इस
हफ़्ते फ्रांसीसी अख़बार ‘ल मोंद’ ने रिपोर्ट दी थी कि फ्रांस के 14 मंत्री संभावित तौर पर जासूसी के लिए मोरक्को के निशाने पर
थे।
हालांकि, मोरक्को ने पेगासस के इस्तेमाल से इनकार किया है और इन
आरोपों को झूठा बताया है।
इसराइल
की सर्विलांस कंपनी एनएसओ ग्रुप के सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल कर कई पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के फ़ोन की जासूसी करने का
दावा किया जा रहा है।
पेरिस के
एक गैर-लाभकारी मीडिया संगठन फ़ॉरबिडेन स्टोरीज़ और एमनेस्टी इंटरनेशनल को 50 हज़ार फ़ोन नंबरों का डेटा मिला।
दावा
किया जा रहा है कि ये 50 हज़ार नंबर एनएसओ कंपनी के
क्लाइंट (कई देशों की सरकारें) ने पेगासस सिस्टम को उपलब्ध कराए हैं। ये डेटा बेस
साल 2016 से लेकर अब तक का बताया जा रहा है।
पेगासस
जासूसी सॉफ्टवेयर आईफोन और एंड्रॉइड फोन में इंस्टॉल हो सकता है और यूज़र के कॉल, मैसेज, फोटो और ईमेल का पता कर सकता है।
इससे कॉल भी रिकॉर्ड हो सकती है।
अभी ये साफ नहीं है कि राष्ट्रपति मैक्रों के फ़ोन में पेगासस इंस्टॉल हुआ था या नहीं लेकिन 50 हज़ार लोगों की सूची में उनका नाम होने से एहतियात बरतते हुए उन्होंने अपना नंबर बदल लिया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments