• भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरा दिन का खेल आज खेला जा रहा है.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत अब तक तीन विकेट खोकर 141 रन बना चुका है और क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे टिके हुए हैं

इससे पहले शुभमन गिल 28 रनों पर, रोहित शर्मा 34 रनों पर और चेतेश्वर पुजारा 8 रन बना कर आउट हो गए थे

                                        your image

कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की साझेदारी ने भारतीय पारी को अच्छी स्थिति में ला दिया है. दोनों ने 50 रनों की साझेदारी कर ली है

इससे पहले ख़राब रोशनी के कारण थोड़ी देर के लिए मैच रोक दिया गया था लेकिन अब इसके फिर से शुरू हो गया है

मैच के दौरान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने कोविड-19 के कारण नहीं रहे मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह को सांकेतिक श्रद्धांजलि देने के लिए बाँह पर काली पट्टी बाँध रखी है

                          your image

इससे पहले शुक्रवार को पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. पहले दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी. यहाँ तक कि टॉस भी नहीं हो सका था

भारत की टीम: विराट कोहली (कैप्टन), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

न्यूज़ीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कैप्टन), बीजे वॉल्टिंग (विकेटकीपर), टॉम लाथम, डेवन कॉन्वे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइली जैमिसन, नील वेग्नर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement