भारतीय मूल की अमेरिकी मीना शेषमणि बनीं यूएस सेंटर फ़ॉर मेडिकेयर में निदेशक
बाइडेन-हैरिस ट्रांजिशन हेल्थ एंड
ह्यूमन सर्विसेज़ (एचएचएस) एजेंसी रिव्यू टीम के नेतृत्व में काम करने वाली
भारतीय-अमेरिकी हेल्थ-पॉलिसी एक्सपर्ट डॉ. मीना शेषमणि को यूएस सेंटर फ़ॉर
मेडिकेयर का निदेशक नियुक्त किया गया है।
43 वर्षीय मीना शेषमणि 65 साल या
उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए, विकलांगों के लिए और मेडिकेयर
कवरेज पर निर्भर लोगों के लिए बने सेंटर का नेतृत्व करेंगी।
सेंटर
फ़ॉर मेडिकेयर की डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर और निदेशक के तौर पर उनकी ज़िम्मेदारी छह
जुलाई से शुरू हुई है।
सेंटर
फ़ॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज़ के एडमिनिस्ट्रेटर चिक्विटा ब्रूक्स लासुर ने
कहा कि डॉ. मीना की नियुक्ति से सेंटर को बहुआयामी लाभ होगा क्योंकि वो बतौर हेल्थ
केयर एक्ज़ीक्यूटिव, हेल्थ इकोनॉमिस्ट, फ़ीज़िशियन और हेल्थ पॉलिसी एक्सपर्ट काम कर चुकी हैं और अब
उनके इस अनुभव का सेंटर को फ़ायदा होगा।
डॉ. मीना
ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिज़नेस इकोनॉमिक्स में ऑनर्स किया है। उन्होंने
यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिलवेनिया स्कूल ऑफ़ मेडिसीन से एमडी की है। और यूनिवर्सिटी
ऑफ़ ऑक्सफ़र्ड से उन्होंने अपनी पीएचडी की है, जिसमें
उसका विषय हेल्थ-इकोनॉमिक्स था।
उन्होंने
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मेडिसीन से ओटोलरींगोलॉजी-हेड एंड नेक
सर्जरी में अपनी रेज़िडेंसी ट्रेनिंग पूरी की है।
वह सैन
फ्रांसिस्को के कैसर परमानेंते मे सिर और गर्दन की सर्जन के तौर पर भी अपनी सेवाएं
दे चुकी हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments